प्रतिद्वंद्वी निगेटिविटी फैला रहे, हम 350 अरब डॉलर की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी : LIC
 

इंदौर . केंद्र सरकार के हालिया बजट में आईपीओ के जरिए एलआईसी (भारतीय जीवन बीमा निगम) की हिस्सेदारी बेचने की घोषणा पर एलआईसी के अध्यक्ष एमआर कुमार ने कहा है कि इससे पॉलिसीधारक भी हमारे शेयर होल्डर बन सकेंगे। हालांकि कितना बड़ा आईपीओ आएगा, इस पर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है। एलआईसी के अध्यक्षीय क्लब सम्मेलन के लिए इंदौर आए कुमार ने कहा कि एलआईसी को लेकर कुछ लोग निगेटिव बातें फैला रहे हैं, इन पर भरोसा करने की जरूरत नहीं है। जो भी यह बातें फैला रहे हैं, वह ऐसे लोग हैं, जो हमारे पीछे पड़े हुए हैं और यह सब हमारे मित्र ही हैं। जो प्रतिद्वंद्वी हैं, वह चिंता में हैं कि हम उनसे इतनी तेजी से तरक्की कैसे कर रहे हैं। हमारी कंपनी 350 बिलियन डॉलर के साथ दुनिया की सबसे बडी इंश्योरेंस कंपनी है। आज हमारा बाजार में हिस्सा 75 फीसदी है।  


हम नंबर वन हैं और दूसरा कोई भी नहीं है। हम लॉन्ग टर्म प्लेयर हैं और जो भी बाजार में लंबे समय रहता है, उसे अधिक व बेहतर रिटर्न मिलता ही है। इस बार केवल शेयर बाजार में किए गए निवेश पर 22 हजार करोड़ का मुनाफा क्राॅस हो चुका है और उम्मीद है कि यह 26 हजार करोड़ तक जाएगा। कुमार ने सरकार के विनिवेश के फैसले पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। 



एलआईसी में सभी पॉलिसीधारकों की राशि पूरी तरह से सुरक्षित
कुमार ने कहा हमारे सभी पॉलिसीधारकों की पूरी राशि सुरक्षित है। अब हम ऐसा संस्थान बनाने की दिशा में काम कर रहे, जहां किसी का भी दावा भुगतान शेष नहीं रहे। जिस तरह से ‘म्यूचुअल फंड सही है’ का प्रचार चल रहा है, अब हमने इंश्योरेंस में भी जागरूकता लाने के उद्देश्य से सबसे पहले जीवन बीमा अभियान शुरू किया है।